आज आप को पता ही होगा की पानी की समस्या दिन ब दिन कितनी बढती जा रही है।
हर व्यक्ति पानी की समस्या से जूझ रहा है, कई जगह पर इस तरह का हाल है की पानी के लिए लोग आपस मे झगड़ रहे है। घर मे के कुंए और बोअर सूख रहे है और पानी के लिए दर दर भटक रहे है।
इस समस्या का समाधान हम सब मिलकर निकाल सकते है, वाटर हार्वेस्टिंग के जरिये। वाटर हार्वेस्टिंग का नाम सुनकर आप को लगता होगा की बहुत ज्यादा खर्चा होगा, पर ऐसा नही है और ना ही ज्यादा आपका समय बर्बाद होगा।
इस वाटर हार्वेस्टिंग का पूरा खर्च लगभग 2000 ₹ तक होगा, पर इस का फायदा आप को जिन्दगी भर होता रहेगा।
आप इस वीडियो के सहायता से और अच्छे तरीके से इस प्रक्रिया को समझ सकते हो।
इसकी प्रक्रिया के बारे मे जान लेते है
जमीन से छे से सात फीट ऊपर टी लगाकर ठीक उसके नीचे ऑन /ऑफ़ वॉल्व लगाए और पाइप को नीचे नाली तक जोड दे। जमीन से छे से सात फीट उपर रखने की वजह यह है की बच्चे वॉल्व से छेडछाड ना करे।

आखरी छोर पर बोतल पर छोटे छोटे छेद कर जोड दे, छेद करने से पानी एक समान ड्रम मे गिरने पर रेत मे गड्ढा नही होगा।

ड्रम के पानी को साफ करने की प्रक्रिया

इस तरह आप के पानी को साफ करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।



बारिश के पहले दो पानी के बाद बाहरी वाल्व बन्द करके अन्दर का वाल्व चालू करे।
इस प्रकार आप पानी को साफ करके कुंए मे उतार कर अपने आस पास के जमीन की पानी का स्तर जल्द बढा सकते है और सालों साल उपयोग कर सकते है।
टिप्स
➤ अगर ड्रम मे पाईप से पानी का बहाव तेज हो और पानी ड्रम से बाहर निकले तो ड्रम के वाल्व को थोड़ा सा बन्द कर पानी का बहाव कम कर सकते है।
➤ एक 1इंची पीवीसी पाईप 5 फीट लंबाई का, ड्रम के अन्दर तल तक दबाकर रख दे, जिससे की ड्रम के अन्दर की हवा बाहर निकल जाये।
➤ साल मे एक बार रेत की ऊपरी परत निकाल के पानी से धो ले।
➤ आप इस तरह और आईडिया चाहिए तो हमारे ब्लॉग और यूट्यूब चैनल Easy Life Ideas से जुड़े रहे।
➤My Blog : 1easylifeideas.blogspot.com
➤My YouTube Channel : https://www.youtube.com/channel/UCpi8cwMbf1N5F_O6WPYWOcQ